Tuesday, August 23, 2016

उपराष्ट्रपति

Q) अपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
ANS) 5 वर्ष
Q) अपराष्ट्रपति की जमानत राशि कितनी है ?
ANS) 15000 रुपये
Q) अपराष्ट्रपति को चुनाव लडने के लिए न्युनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
ANS) 35 वर्ष
Q) अपराष्ट्रपति को चुनाव लडने के लिए कितने प्रस्तावक तथा कितने अनुमोदक होने चाहिए ?
ANS) 20 प्रस्तावक 20 अनुमोदक
Q) अपराष्ट्रपति के चुनाव मे कौन भाग लेता है ?
ANS) संसद के निर्वाचित (776) + मनोनित सदस्य ( 14)
Q) भारत के पहले उपराष्ट्रपति का नाम बताइए ?
ANS) डा० राधाकृष्ण सर्वपल्ली
Q) 2 योजनाओ तक कार्य करने वाले उपराष्ट्रपति कौन है ?
ANS) 1) राधा कृष्णा सर्वपल्ली
          2) हामीद अनसारी
Q) किस अपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपति का चुनाव लडने के लिए इस्तीफा दिया ?
ANS) V.V गीरी
Q) अपराष्ट्रपति का पद कहाँ से लिया गया है ?
ANS) U.S.A से
Q) अपराष्ट्रपति को सपत कौन दिलाता है ?
ANS) राष्ट्रपति
Q) एकमात्र राष्ट्रपति जिसकी पद पर रहते मृत्यु हुई ?
ANS) कृष्णकान्त
Q) अपराष्ट्रपति का चुनाव किस पद्धति से होता है ?
ANS) एकल सक्रमणीय पद्धति से
Q) निरविरोध चुने गये अपराष्ट्रपति कौन थे ?
ANS) 1) राधाकृष्ण सर्वपल्ली 
          2) M. हिदायत दुल्ला
Q) अपराष्ट्रपति अपना वेतन किसके रूप मे लेता है ?
ANS) राज्य सभा के सभापति के रूप मे
Q) यदि अपराष्ट्रपति के चुनाव मे समान वोट मिल जाये तब किसकी इच्छा से अपराष्ट्रपति चुना जायेगा ?
ANS) राज्य सभा की इच्छा से
Q) राज्य सभा मे निर्णायक वोट कौन देता है ?
ANS) राज्यसभा का सभापति ( उपराष्ट्रपति )
Q) अपराष्ट्रपति को पद से कैसे हटाया जाता है ?
ANS) इसे राज्यसभा पास कर दे तथा लोकसभा इससे सहमत होनी चाहिए

No comments:

Post a Comment

गुप्त वंश

Q) गुप्त वंश का चिन्ह् क्या है ? गरूड Q) गुप्त काल को किन नामो जाता है ? स्वर्ण काल का युग , Classic युग Q) गुप्त काल मे क्रय - विक्रय क...